पिथौरागढ़: कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. अलर्ट के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पुलों पर एसएसबी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैद हो गयी हैं. जिसके तहत नेपाल से आ रहे सभी लोगों की झूलापूल पर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए भारत नेपाल की खुली सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है.
बता दें कि चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है. वहीं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमें गठित कर दी गई हैं और डॉक्टरों की टीमें भारत नेपाल को जोड़ने वाले सभी झूलापुलों पर नेपाल से आने वाले सभी लोगों की जांच कर रही हैं तथा अब तक 150 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है.