उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को कोरोना वायरस से बचाने में लगे SSB जवान, सीमा पर बारिकी से हो रही जांच - स्वास्थ्य विभाग की टीम

कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट घोषित हो गया है. जिसके तहत नेपाल से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है.

etv bharat
कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट

By

Published : Jan 28, 2020, 12:48 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. अलर्ट के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पुलों पर एसएसबी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मुस्तैद हो गयी हैं. जिसके तहत नेपाल से आ रहे सभी लोगों की झूलापूल पर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए भारत नेपाल की खुली सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है.

बता दें कि चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में कोरोना वायरस के अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है. वहीं कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमें गठित कर दी गई हैं और डॉक्टरों की टीमें भारत नेपाल को जोड़ने वाले सभी झूलापुलों पर नेपाल से आने वाले सभी लोगों की जांच कर रही हैं तथा अब तक 150 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:10 साल से सड़क पर नहीं हुआ डामरीकरण, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, सांस फूलना और कमजोरी का एहसास होता है. इसका सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर पड़ता है. गौरतलब है कि चीन के वुहान सिटी में इस बीमारी के लक्षण मिले है और वर्ष 2004 में लगभग एक हजार लोग इस वायरस का शिकार हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details