पिथौरागढ़:कोतवाली धारचूला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बेशकीमती 14 किलो अवैध जड़ी बूटी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई जड़ी बूटी की कीमत 10 लख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धारचूला पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. जहां
पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल पर चेकिंग के दौरान तवाघाट की तरफ से आ रही एक बोलेरो कैम्पर वाहन को रोककर चेक किया. जिसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से ली है जा रही जड़ी बूटी रखी हुई थी. पुलिस पूछताछ में गाड़ी में बैठे चालक ने बताया कि उसका नाम हरीश सिंह रौंकली पुत्र भलो सिंह रौंकली, निवासी ग्राम रौंगकोंग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है. चालक गाड़ी में रखी जड़ी बूटी के कोई कागजात नहीं दिखा पाया.