उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धारचूला में 10 लाख की बेशकीमती जड़ी-बूटी बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार - valuable illicit herb

Herb smuggling in Dharchula धारचूला पुलिस ने 10 लाख की बेशकीमती अवैध जड़ी-बूटी बरामद की है. पुलिस ने जड़ी बूटी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही जिस वाहन से तस्करी की जा रही थी उसे भी सीज कर दिया हया है.

Etv Bharat
धारचूला में 10 लाख की बेशकीमती जड़ी-बूटी बरामद

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2023, 8:45 PM IST

पिथौरागढ़:कोतवाली धारचूला पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बेशकीमती 14 किलो अवैध जड़ी बूटी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई जड़ी बूटी की कीमत 10 लख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धारचूला पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. जहां
पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल पर चेकिंग के दौरान तवाघाट की तरफ से आ रही एक बोलेरो कैम्पर वाहन को रोककर चेक किया. जिसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से ली है जा रही जड़ी बूटी रखी हुई थी. पुलिस पूछताछ में गाड़ी में बैठे चालक ने बताया कि उसका नाम हरीश सिंह रौंकली पुत्र भलो सिंह रौंकली, निवासी ग्राम रौंगकोंग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है. चालक गाड़ी में रखी जड़ी बूटी के कोई कागजात नहीं दिखा पाया.

पढे़ं-वन विभाग को पता ही नहीं बाघ है या गुलदार? सीधे दे दिए मारने के आदेश, HC ने मांगा जवाब

गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके अन्दर से 14 किलोग्राम पंजाजड़ी/ हथ्थाजड़ी तथा लगभग 02 कुंटल कुटकी बरामद हुई. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया वह जड़ी बूटी को अवैध रूप से नेपाल बॉर्डर से ला रहा है. जड़ी बूटी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कीमत है. पूरे मामले में वन विभाग द्वारा वन अधिनियम की 26/41/42 के तहत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज किया है. साथ ही तस्करी में प्रयोग किये जा रहे वाहन को भी सीज किया गया है. बरामद जड़ी बूटी की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 10 लाख रुपये सबसे अधिक की बताई जा रही है. पूरे मामले में वन विभाग और पुलिस द्वारा आगे की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details