पिथौरागढ़:सीमांत जनपद पिथौरागढ़ आज (शुक्रवार) से हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ गया है. पवनहंस का 5 सीटर हेलीकॉप्टर 4 बजे के करीब एकमात्र सवारी के साथ नैनी-सैनी एयरपोर्ट पहुंचा. हेली में सवारी के रूप में सिर्फ स्थानीय विधायक चंद्रा पंत मौजूद थीं. पवनहंस का हेलीकॉप्टर दिन में एक बार देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ रूट पर उड़ेगा. जबकि, पिथौरागढ़-पंतनगर-देहरादून रूट से वापसी करेगा.
सरकार के लाख दावों के बावजूद पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट से भले ही प्लेन सेवा शुरू नहीं हो पाई हो, लेकिन आज से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है. हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर लोगों में खास दिलचस्पी देखने को नहीं मिल रही है. आज जब पवनहंस का हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट पहुंचा तो उसमें विधायक चंद्रा पंत एकमात्र सवारी के रूप में मौजूद थीं.