पिथौरागढ़: हिमनगरी मुनस्यारी में बीती रात से ही जमकर बर्फबारी (snowfall in munsiyari) हो रही है. आलम ये है कि मुनस्यारी शहर पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. मुनस्यारी शहर में 5 से 6 इंच तक बर्फबारी हुई है, साथ ही थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग रातापानी के पास बर्फबारी के चलते बंद हो गया है, जिसे खोलने का कार्य किया जा रहा है. पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग खुला है.
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में हो रहे हिमपात ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. थल-मुनस्यारी मार्ग पर रातापानी से बलाती पातलथोड़ तक बर्फ गिरने से आवाजाही बंद हो गयी है. 31 दिसंबर और नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली, यूपी, बंगाल, देहरादून और हल्द्वानी के शहरों से मुनस्यारी आ रहे पर्यटक मार्ग पर फंस गए हैं. पीडब्ल्यूडी ने बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर और जेसीबी मशीनें तैनात की हैं.