उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पांचवें दिन भी बंद रहा थल-मुनस्यारी मार्ग, कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित - thal munsiyari road

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लगातार हो रही बर्फबारी से स्थानीय लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रुक- रुककर बर्फबारी हो रही है.

pithoragarh
थल-मुनस्यारी मार्ग पांचवें दिन भी बंद

By

Published : Jan 21, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 10:24 PM IST

पिथौरागढ़: लगातार हो रही बर्फबारी से उंचाई वाले इलाकों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुनस्यारी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला मोटरमार्ग पर बर्फ जमा होने के कारण बीते पांच दिनों से बंद पड़ा है. लगातार बर्फबारी से दर्जनों गांवों में बिजली गुल है. वहीं, मुनस्यारी में बीती रात से रूक- रूककर बर्फबारी हो रही है, लगातार हो रही बर्फबारी के कारण प्रशासन को सड़क खोलने में काफी परेशानी हो रही है.

पांचवें दिन भी बंद रहा थल-मुनस्यारी मार्ग

मुनस्यारी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों पंचाचूली, राजरम्भा, नागनीधुरा, मिलम, नामिक, हंसलिंग, नंदा देवी में रुक-रुक कर लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण मुनस्यारी के बुई, पातो, बोना, तोमिक गांव में पंद्रह दिन से बिजली नहीं है. इन गांवों में विद्युत व्यवस्था छह जनवरी से ठप है.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: 24 घंटे में हुआ अस्थायी पुल का निर्माण, चीन सीमा तक जवानों की पहुंच हुई थोड़ी आसान

मुनस्यारी बाजार और आस-पास के गांवों में भी बिजली नही है. बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग में रातापानी से मुनस्यारी तक 20 किलोमीटर हिस्से में 2 से 3 फीट बर्फ जमी है. सड़क न खुलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुनस्यारी के लिए जौलजीबी से आवाजाही हो रही है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details