उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: भारत- चीन सीमा पर भारी बर्फबारी, चौकियों पर तैनात 30 जवान और 11 पोर्टर फंसे - चीन सीमा पिथौरागढ़ न्यूज

मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के बाद चीन सीमा से लगी आईटीबीपी की दो चौकियों में कुल 30 जवान फंस गए हैं . चौकियों को खाली कराने के लिए भेजे गए 11 पोर्टर भी बर्फबारी की वजह से फंस गए है.

चीन सीमा पिथौरागढ़ समाचार , china border in pithoragarh avalanche
चीन सीमा पर भारी हिमस्खलन .

By

Published : Dec 18, 2019, 4:32 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 6:29 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के बाद चीन सीमा से लगी आईटीबीपी की दो चौकियों में कुल 30 जवान फंस गए हैं. मिली सूचना के अनुसार रेलकोट चौकी में 18 जबकि बुगडियार चौकी में 12 जवान फंसे हुए हैं. लगातार हिमस्खलन के कारण मार्ग बंद होने की वजह से जवान चौकियां खाली नहीं कर पा रहे हैं .

चीन सीमा पर भारी हिमस्खलन .

चौकियों को खाली कराने के लिए भेजे गए 11 पोर्टर भी बर्फबारी की वजह से फंस गए है. वहीं आईटीबीपी के अधिकारी इस मामले में कोई भी जानकारी देने से बच रहे हैं. बता दें कि चीन सीमा पर उच्च हिमालयी क्षेत्र बुगडियार और रेलकोट में आईटीबीपी की चौकियां हैं. हर वर्ष बर्फबारी से पहले हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए इन चौकियों को 15 दिसंबर तक खाली कर जवानों की तैनाती मिलम और लीलम चौकियों पर की जाती है . मगर इस बार समय से पहले भारी बर्फबारी से जवानों की परेशानी बढ़ गई है. 12 दिसंबर को इन क्षेत्रों में 6 फीट से अधिक बर्फ गिरी, जिस कारण 30 जवानों के साथ ही चौकियों को खाली कराने गए 11 पोर्टर भी फंस गए है.

यह भी पढ़ें-दुबई में जब भी किसी भारतवासी को होती है 'दोस्त' की जरूरत, 'बजरंगी भाईजान' आते हैं याद

हिमस्खलन की आशंका को देखते हुए जवान चौकियों में ही रुके हुए है. मौसम साफ होने के बाद ही जवान मिलम और लीलम चौकी की ओर रवाना होंगे. बता दें कि वर्ष 1990 में हिमस्खलन की वजह से बुगडियार चौकी में तैनात 5 जवान जिंदा दफन हो गए थे . वर्ष 1976 में इन दोनों चौकियों में तैनात जवानों को सामान आपूर्ति करने के लिए जा रहे पोर्टर और घोड़े 4 माह तक मिलम में ही फंसे रहे .

Last Updated : Dec 18, 2019, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details