उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में गरजे हरीश रावत, कहा- सिर्फ धुआं छोड़ रहा डबल इंजन - हरीश रावत ने राज्य सरकार साधा निशाना

पूर्व सीएम हरीश रावत ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. बेरीनाग पहुंचे हरीश रावत ने कहा यहां पांच साल में विकास ठप हो गया है.

harish-rawat-targeted-the-state-government-in-gangolihat
गंगोलीहाट में हरीश रावत ने राज्य सरकार साधा निशाना

By

Published : Nov 25, 2021, 7:42 PM IST

बेरीनाग:पूर्व सीएम हरीश (Harish Rawat) रावत गंगोलीहाट (Gangolihat) पहुंचे. यहां उन्होंने ब्याला पाटा मैदान में संविधान सैनिक सम्मान समारोह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा . उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं छोड़ रही है, जिसके कारण प्रदेश का विकास ठप हो गया है.

पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) ने भाजपा सरकार पर विकास विरोधी सरकार होने और कांग्रेस के शासनकाल में स्वीकृत योजनाओं को बंद करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा सरकार पांच साल में तीन हजार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई. कांग्रेस ने तीन वर्षों में 32 हजार युवाओं को नौकरी दी थी. अगले साल कांग्रेस की सरकार आते ही एक वर्ष के भीतर सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति करने और 10 प्रतिशत पदों को बढ़ाने की बात भी हरीश रावत ने कही.

गंगोलीहाट में हरीश रावत ने राज्य सरकार साधा निशाना

पढ़ें-गलतफहमी में है BJP, इस बार प्रदेश के लोगों को नहीं ठग सकती: गणेश गोदियाल

एक परिवार से दो लोगों को पेंशन देने और बेरीनाग के बंद महिला चिकित्सालय और पशु महाविद्यालय को खोलने और गणाई और बनकोट भी नगर पंचायत बनाने की बात हरीश रावत ने कही. उन्होंने कहा कांग्रेस के शासनकाल में पूर्व विधायक नारायण राम आर्या ने गंगोलीहाट का विकास किया.

पढ़ें-उत्तराखंड में बंगाली समुदाय को साधने में जुटीं लॉकेट चटर्जी, 'दीदी' पर साधा निशाना

जिसके नारे उसका टिकट गड़बड़:पूर्व सीएम हरीश रावत के संबोधन के दौरान कुछ दावेदार के समर्थकों ने पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिये. जिसके बाद हरीश रावत ने कहा जिसके नारे लगेंगे उसका टिकट गड़बड़ होगा.

पहाड़ी उत्पाद किये भेंट:पूर्व सीएम हरीश रावत को बेरीनाग के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपक नवेलिया ने पहाड़ी गिठी, काला भट्ट, मंडुवा, गहत, कोयराल, तिमुल, बेरीनाग की चाय सहित 12 व्यंजन भेंट किये. पूर्व सीएम हरीश रावत ने पहाड़ी व्यंजनों की प्रशंसा करते हुए दीपक नेवलिया का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details