पिथौरागढ़: भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का सदस्य बनाये जाने पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुटकी ली है. पिथौरागढ़ दौरे पर आए हरीश रावत ने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनसे देश का सामाजिक वातावरण असुरक्षित है. साध्वी प्रज्ञा उन्हीं में से एक हैं. रावत ने कहा कि अगर सर्वधर्म समभाव वाले देश में सहिष्णुता और सनातन धर्म की उदारता की परंपरा की रक्षा करनी है तो ऐसे व्यक्तित्व को दूर से नमन करना ही बेहतर है.
गौरतलब है कि कट्टर हिंदुत्ववादी छवि के लिए जानी जाने वाली भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा का नाम रक्षा मंत्रालय की समिति में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. समिति का नेतृत्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं. कांग्रेस ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम सुरक्षा समिति में शामिल होने पर कड़ा विरोध जताया है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों की वजह से देश की एकता और अखंडता असुरक्षित है, उन्हें सुरक्षा समिति में रखा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.