उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ढाबे पर चाय बनाने के बाद जलेबी तलते नजर आए हरदा, VIDEO VIRAL - हरीश रावत वायरल वीडियो

पिथौरागढ़ उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत अपने अनोखे अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. ढाबे पर चाय बनाने के बाद हरीश रावत का जलेबी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

जलेबी तलते पूर्व सीएम हरीश रावत.

By

Published : Nov 21, 2019, 7:12 AM IST

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी के प्रचार में जुटे पूर्व सीएम हरीश रावत खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. कुछ दिन पहले ढाबे पर चाय बनाने के बाद हरीश रावत अब जलेबियां बनाते हुए नजर आए.

जलेबी तलते पूर्व सीएम हरीश रावत.

अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत बीते 5 दिनों से पिथौरागढ़ में जमकर प्रचार कर रहे हैं. साथ ही अपने कारनामों से सुर्खियां बटोरने के काम भी बखूबी कर रहे हैं. बीते रविवार को सिल्थाम चौराहे पर एक ढाबे में चाय बनाते हुए देखे गए हरीश रावत ने जलेबियां तलते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

पढ़ें:प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ में भी सजेंगी दीवारें, दिखेगी देवसंस्कृति की झलक

पूर्व सीएम हरीश रावत के फेसबुक पेज पर जलेबी बनाने का वीडियो शेयर किया गया. पिथौरागढ़ के टकाना बाजार में एक जलेबी की दुकान में पहुंचे हरीश रावत जलेबी बनाते हुए इस नजर आ रहे है. इस दौरान हरीश रावत ने अपने हाथों से गरमा-गरम जलेबियां बनाकर कार्यकर्ताओं को भी खिलाई. इस वीडियो के लिए काफी लोग हरीश रावत को ट्रोल भी कर रहे हैं.

पिथौरागढ़ पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत रोड शो से लेकर चुनावी सभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. लाइमलाइट में बने रहने वाले हरीश रावत का जलेबी बनाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details