पिथौरागढ़: राज्य में सूखे के हालात और जंगलों में लग रही आग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ठोस योजना बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से जहां सूखे जैसे हालात हो गए हैं, वहीं सर्दी में भी जंगलों में आग लग रही है. मेरी सरकार से मांग है कि गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान इन मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा कर ठोस प्लान तैयार किया जाए.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे रावत ने राज्य में सूखे के हालात और जंगलों में लग रही आग पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से पूरे प्रदेश में सूखे के हालात बन गए हैं. मैं सरकार से प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को ठोस मुआवजा देने की मांग की है.