उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार से हरदा ने की राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, कहा- किसानों को मिले मुआवजा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार से राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. साथ ही राज्य में सूखे के हालात और जंगलों में लग रही आग पर चिंता जताई.

राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मां
राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मां

By

Published : Feb 4, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 7:36 PM IST

पिथौरागढ़: राज्य में सूखे के हालात और जंगलों में लग रही आग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ठोस योजना बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से जहां सूखे जैसे हालात हो गए हैं, वहीं सर्दी में भी जंगलों में आग लग रही है. मेरी सरकार से मांग है कि गैरसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान इन मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा कर ठोस प्लान तैयार किया जाए.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे रावत ने राज्य में सूखे के हालात और जंगलों में लग रही आग पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बारिश नहीं होने से पूरे प्रदेश में सूखे के हालात बन गए हैं. मैं सरकार से प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को ठोस मुआवजा देने की मांग की है.

राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मां

ये भी पढ़ें:विश्व कैंसर दिवस: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रही मुंह और गर्भाशय कैंसर रोगियों की संख्या

हरदा ने कहा कि इस साल सर्दियों के महीने में भी पहाड़ के जंगल धधक रहे है. ऐसे में आने वाले गर्मियों के सीजन में हालात और भयावह होने के संकेत हैं. उन्होंने जनसहभागिता के आधार पर जंगलों में आग की घटनाओं पर लगाम लगाने की सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि गैरसैण में आयोजत विधानसभा सत्र के दौरान इन दोनों ही अहम मुद्दों पर सरकार को ठोस रणनीति बनानी चाहिए.

Last Updated : Feb 4, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details