पिथौरागढ़: मुनस्यारी में बने पर्वतारोहण संस्थान को पर्यटन विभाग को दिए जाने का विधायक हरीश धामी ने विरोध किया है. हरीश धामी का कहना है कि कांग्रेस शासन में उन्होंने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुनस्यारी में पर्वतारोहण संस्थान बनाया था. सरकार बदलने के बाद संस्थान को चालू करने की कोई कोशिश नहीं की गई. अब पर्यटन मंत्री की नजर इस पर पड़ रही है. जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.
मुनस्यारी में खेल विभाग द्वारा संचालित पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान को पर्यटन विभाग को सौंपने का विरोध तेज हो गया है. क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने इसको लेकर विरोध जताया है. धामी का कहना है कि मुनस्यारी के युवाओं को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लेने के लिए पहले उत्तरकाशी जाना पड़ता था. जिसे देखते हुए कांग्रेस सरकार ने सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना की थी.
पढ़ें-रायपुर विधानसभा में क्या है लोगों का मूड, विधायक उमेश शर्मा काऊ से नाराज या खुश?