उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग को दिया जाएगा पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान, हरीश धामी ने किया विरोध - andit Nain Singh Surveyor Mountaineering Training Institute

मुनस्यारी में बने पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण संस्थान को पर्यटन विभाग को सौंपा जा रहा है. इसका विरोध तेज हो गया है. हरीश धामी ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला है.

harish-dhami-opposed-the-giving-of-pandit-nain-singh-surveyor-mountaineering-training-institute-to-tourism-department
पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान

By

Published : Dec 3, 2021, 6:00 PM IST

पिथौरागढ़: मुनस्यारी में बने पर्वतारोहण संस्थान को पर्यटन विभाग को दिए जाने का विधायक हरीश धामी ने विरोध किया है. हरीश धामी का कहना है कि कांग्रेस शासन में उन्होंने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुनस्यारी में पर्वतारोहण संस्थान बनाया था. सरकार बदलने के बाद संस्थान को चालू करने की कोई कोशिश नहीं की गई. अब पर्यटन मंत्री की नजर इस पर पड़ रही है. जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.

मुनस्यारी में खेल विभाग द्वारा संचालित पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान को पर्यटन विभाग को सौंपने का विरोध तेज हो गया है. क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी ने इसको लेकर विरोध जताया है. धामी का कहना है कि मुनस्यारी के युवाओं को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लेने के लिए पहले उत्तरकाशी जाना पड़ता था. जिसे देखते हुए कांग्रेस सरकार ने सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना की थी.

पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान

पढ़ें-रायपुर विधानसभा में क्या है लोगों का मूड, विधायक उमेश शर्मा काऊ से नाराज या खुश?

जिसे अभी तक भाजपा सरकार ने चालू नहीं किया है. वहींं, अब इसे पर्यटन विभाग को देने की घोषणा की गई है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-हल्द्वानी विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट, जनता को खल रही इंदिरा की कमी, जानिए 2022 के लिए कैसा है मूड

बता दें कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बना पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण संस्थान साहसिक खेलों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता था. शुरुआती दिनों में इस संस्थान में कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रम जरूर आयोजित किए गए थे, लेकिन बीते 3 सालों से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में साहसिक खेलों से जुड़े लोग इस संस्थान की बदहाली से खासे निराश हैं. राज्य सरकार ने इसे खेल विभाग से पर्यटन विभाग को सौंपने की घोषणा की है. जिसको लेकर विरोध तेज हो गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Sansthan

ABOUT THE AUTHOR

...view details