पिथौरागढ़:कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए कई लोग रोज नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. पिथौरागढ़ में हरेला सोसायटी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक पर्पल क्यूब तैयार किया है. इसके उपयोग से किसी भी चीज को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है. पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली हरेला सोसायटी ने पराबैगनी किरणों के जरिये सैनिटाइज का तरीका ईजाद किया है.
दरअसल, यह पराबैगनी किरणों के आधार पर काम करता है. सौर विकिरण के स्पेक्ट्रम का एक भाग यूवी कहलाता है. इस यूवी के सी टाइप के संपर्क में जब कोई बैक्टीरिया या वायरस आता है तो वो पूरी तरह नष्ट हो जाता है. हरेला सोसाइटी के संयोजक मनू डफाली का दावा है कि कोरोना वायरस भी इसके संपर्क में आने पर पूरी तरह खत्म हो जाएगा. बिजली से चलने वाले इस पर्पल क्यूब की मदद से हॉस्पिटल के साथ ही मास्क, ग्लब्स और पीपीई किट को सैनीटाइज कर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.