उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों को आग से बचाने के लिए आगे आई हरेला सोसाइटी - जंगलों को आग से बचाने के लिए आगे आई हरेला सोसायटी

जंगलों के आग से बचाने के लिए हरेल सोसाइटी ने अभियान शुरू किया है. संस्था के सदस्य लोगों को जंगलों में आग लगने के कारणों और उसे रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है.

Pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : Apr 14, 2021, 3:40 PM IST

पिथौरागढ़:जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए पिथौरागढ़ की हरेला सोसाइटी भी आगे आई है. संस्था लोगों को जंगल में आग लगने के कारणों और उसको रोकने के बारे में जागरूक कर रही है. साथ ही संस्था वनाग्नि को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास कर रही है. हरेला सोसाइटी चीड़ के पेड़ से गिरने वाले पिरूल को हटाकर फायर लाइन बनाने का काम कर रही है. ताकि आग लगने की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके.

जंगलों को आग से बचाने के लिए आगे आई हरेला सोसाइटी.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार महाकुंभ में पूर्णानंद आश्रम में लगी आग, बुझाने के प्रयास जारी

हरेला संस्था के वॉलंटियर्स ने जंगल में बिखरे पड़े पिरूल और खरपतवार को नष्ट कर जंगल में फायर लाइन खोदी. साथ ही ग्रामीणों के साथ वनाग्नि को लेकर चर्चा की. हरेला सोसायटी के संयोजक मनु डफाली का कहना है कि जंगलों में आग लगने का कारण आम तौर पर मानव ही रहते हैं. लेकिन थोड़ी सावधानी से जंगलों को आग से बचाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details