पिथौरागढ़:शहर से सटे इलाकों में आदमखोर गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है. गुलदार के बढ़ते आतंक को देखते हुए अब जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने वन विभाग अधिकारियों के साथ मीटिंग कर गुलदार को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे लगाने की मांग की. वहीं, वन विभाग ने भी प्रभावित इलाकों में जल्द ही ड्रोन कैमरे लगाने पर अपनी सहमति जताई है.
जिला पंचायत अध्यक्ष की वन विभाग अधिकारियों के साथ मीटिंग पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए अब ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी. जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा ने ड्रोन कैमरे की मदद से आदमखोर गुलदार की पहचान करने के लिए वन अधिकारियों को कहा. जिस पर वन विभाग ने भी सहमति जताई है.
ड्रोन से होगी गुलदार की निगरानी ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक, वन विभाग ने लगाए पिंजरे
जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि ड्रोन कैमरे के लिए आपदा प्रबंधन विभाग और आर्मी से मदद ली जाएगी. आपको बता दें कि आदमखोर गुलदार अब तक 3 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. जबकि 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर चुका है. गुलदार लगातार पपदेव क्षेत्र में सक्रिय है. बीते रोज भी गुलदार ने एक नेपाली बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
एक अनुमान के मुताबिक जिला मुख्यालय के आस-पास के जंगलों में 15 से अधिक गुलदार सक्रिय है. ऐसे में आदमखोर की पहचान कर पाना वन विभाग के लिए भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, वन विभाग ने पपदेव क्षेत्र में सक्रिय गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया है. साथ ही इसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में 3 पिंजरे भी लगाए गए है. वन विभाग ने सुबह और शाम के वक्त अकेले बाहर ना निकलने की लोगों से अपील भी की है.