पिथौरागढ़: सीमांत जनपद में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गंगोलीहाट की ग्राम पंचायत टिम्टा-चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) से सामने आया है, जहां गुलदार ने एक पशुपालक की गौशाला में घुसकर उसकी एक दर्जन से अधिक बकरियों को अपना शिकार बना लिया है. वहीं, ग्रामीणों ने बड़ा हादसा होने की आशंका जताई है. फिलहाल मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पशुपालक विमला देवी को मुआवजा देने की बात कही है.
एक दर्जन से ज्यादा बकरियों को गुलदार ने बनाया निशाना:बताया जा रहा है कि विमला देवी पत्नी स्वर्गीय होशियार गिरी की गौशाला में गुलदार ने घुसकर एक दर्जन से ज्यादा बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है और अपने साथ दो बकरियों को ले गया है. घटना की जानकारी सुबह मिली, जब पशुपालक विमला देवी गौशाला पहुंची, तभी देखा कि उसकी सारी बकरियां खून से लहूलुहान थी और दरवाजा टूटा हुआ था. सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान शंकर गिरी और अन्य ग्राम वासी घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त घटना की सूचना वन विभाग गंगोलीहाट को दी. सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की.