उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में गुलदार ने एक दर्जन से अधिक बकरियों को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत - Guldar killed more than dozen goats

Guldar killed more than dozen goats in Pithoragarh गंगोलीहाट की ग्राम पंचायत टिम्टा-चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) स्थित गौशाला में गुलदार घुसने का मामला सामने आया है. गुलदार ने एक दर्जन से ज्यादा बकरियों को अपना शिकार बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 9:49 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गंगोलीहाट की ग्राम पंचायत टिम्टा-चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) से सामने आया है, जहां गुलदार ने एक पशुपालक की गौशाला में घुसकर उसकी एक दर्जन से अधिक बकरियों को अपना शिकार बना लिया है. वहीं, ग्रामीणों ने बड़ा हादसा होने की आशंका जताई है. फिलहाल मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पशुपालक विमला देवी को मुआवजा देने की बात कही है.

एक दर्जन से ज्यादा बकरियों को गुलदार ने बनाया निशाना:बताया जा रहा है कि विमला देवी पत्नी स्वर्गीय होशियार गिरी की गौशाला में गुलदार ने घुसकर एक दर्जन से ज्यादा बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है और अपने साथ दो बकरियों को ले गया है. घटना की जानकारी सुबह मिली, जब पशुपालक विमला देवी गौशाला पहुंची, तभी देखा कि उसकी सारी बकरियां खून से लहूलुहान थी और दरवाजा टूटा हुआ था. सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान शंकर गिरी और अन्य ग्राम वासी घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त घटना की सूचना वन विभाग गंगोलीहाट को दी. सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें:गुलदार का शिकार हुई आइसा को नम आंखों से दी गई विदाई, बिलखते रहे परिजन, जल्द पकड़ में होगा लेपर्ड

गुलदार के दस्तक से लोग डरे सहमें:ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. पहले भी गुलदार कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन वन विभाग गुलदार को पकड़ने की बजाय खानापूर्ति कर रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि गुलदार के दस्तक से लोग डरे हुए हैं. शाम होते ही लोग अपने घरों में चले जाते हैं. वहीं, अगर जल्द गुलदार को पकड़ा नहीं गया तो, कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:यूपी से चारा लेने उत्तराखंड आई महिला को गुलदार ने मार डाला, गांव वालों ने की पिंजरा लगाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details