बेरीनाग:पिथौरागढ़ के बेरीनाग के जवाहर चौक रोड स्तिथ पूर्व सैनिक कुंडल सिंह मनराल के घर में अचानक गुलदार घुस गया. इस दौरान घर के अंदर मौजूद सदस्यों में हडकंप मच गया. लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार बाहर बरामदे में दुबककर बैठ गया. हालांकि थोड़ी देर बार गुलदार ने कुंडल सिंह पर हमला कर दिया.
इस दौरान कुंडल सिंह को बचाने पहुंचे भूपेंद्र सिंह भंडारी पर भी गुलदार ने हमला कर दिया. हालांकि आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाने पर गुलदार बस्ती के रास्ते से जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. घायल कुंडल सिंह मनराल और भूपेंद्र सिंह भंडारी का सीएचसी बेरीनाग में इलाज चल रहा है.