पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के कई क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत है. गुलदार के आतंक के चलते शाम होते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र धारचूला तहसील की कई ग्राम सभाओं में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. साथ ही लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं पिथौरागढ़ शहर के मड़खड़ायत में गुलदार ने एक मजदूर पर हमला कर घायल कर दिया. जिससे बाद लोगों ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया.
Guldar Terror: पिथौरागढ़ में गुलदार ने मजदूर पर किया हमला, धारचूला में भी खौफ में लोग
पिथौरागढ़ और धारचूला में गुलदार की धमक से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. आए दिन गुलदार दिखाई देने से लोग रोजमर्रा के काम के लिए घरों से झुंड बनाकर चलने को मजबूर हैं. वहीं लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.
धारचूला में गुलदार की धमक:सीमांत तहसील धारचूला के तवाघाट, खेला, छिरकिला, खेत, गरगुवा, सोबला, तीजम में गुलदार की दस्तक के बाद वन विभाग ने रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है. शाम के बाद तवाघाट सोबला मोटर मार्ग में लोगों ने चलना बंद कर दिया है. गुलदार अब तक दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. ऐसे में लोगों को अपने परिवारों की चिंता सता रही है. उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.
पढ़ें-Guldar Caught: पौड़ी में आतंक का पर्याय बना गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, लोगों ने ली राहत की सांस
मजदूर पर गुलदार ने किया हमला:वहीं बीते दिन पिथौरागढ़ नगर के मड़खड़ायत में एक मजदूर पर गुलदार ने हमला दिया. जिससे मजदूर घायल हो गया. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद मजदूर को घर वापस भेज दिया गया. गनीमत है कि गुलदार के हमले में मजदूर मामूली घायल हुआ. बताया जा रहा है कि मजदूर बाजार से अपने घर को जा रहा था. इसी दौरान एकाएक गुलदार ने मजदूर पर हम बोल दिया. मजदूर के चिल्लाने पर अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया. बाद में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन गुलदार आबादी के बीच पहुंच रहा है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है.