बेरीनाग: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक हमेशा ही बना रहता है. आज भी पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जाखनी उप्रेती गांव में देर शाम करीब 6 बजे एक बच्ची अपने मां के साथ खेत गई थी. इस दौरान घात लगाए एक गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया. जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में घायल बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती कराया गया.
जानकारी अनुसार जाखनी उप्रेती गांव में 7 वर्षीय शशिकला पुत्री कमल सिंह अपनी मां हेमा देवी के साथ घर से 100 मीटर दूरी खेतों में गयी थी. तभी पहले से घात लगाये हुए गुलदार ने बच्ची पर हमला बोल दिया. जिससे आसपास खेतों मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और गुलदार के पीछे भागने लगे. जिसकी वजह से गुलदार कुछ दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया. इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें:नैनीताल के ज्योलीकोट में ट्रक खाई में गिरा, हादसे में 4 महिला सहित 5 घायल