बेरीनाग: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हजारों लोग अलग-अलग राज्यों मेंं फंसे हुए हैं. इन लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को लॉकडाउन के चलते हो रही दिक्कतों को देखते हुए गंगोलीहाट का ग्रोथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया आगे आया है. फाउंडेशन की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही अस्पताल स्टाफ के लिए प्रतिदिन दो समय के भोजन की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि, जिले के गंगोलीहाट के पठ्क्यूड़ा निवासी निर्मल पाठक ग्रोथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया नाम से एक समाजसेवी संस्था चलाते हैं. संस्था दिल्ली उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं देती है. आपदा और बाढ़ जैसे हालातों में भी संस्था राहत कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है. वर्तमान में कोरोना जैसी भयावह आपदा में भी संस्था निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटी हुई है.