उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रोथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कोशिश, कोई न रहे भूखा - Safdarjung Hospital

ग्रोथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही अस्पताल स्टाफ के लिए प्रतिदिन दो समय के भोजन की व्यवस्था की गई है.

जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन
जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन

By

Published : Apr 21, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 3:54 PM IST

बेरीनाग: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में हजारों लोग अलग-अलग राज्यों मेंं फंसे हुए हैं. इन लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं.

जरूरतमंदों को बांट रहे भोजन

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों को लॉकडाउन के चलते हो रही दिक्कतों को देखते हुए गंगोलीहाट का ग्रोथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया आगे आया है. फाउंडेशन की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही अस्पताल स्टाफ के लिए प्रतिदिन दो समय के भोजन की व्यवस्था की गई है.

बता दें कि, जिले के गंगोलीहाट के पठ्क्यूड़ा निवासी निर्मल पाठक ग्रोथ फाउंडेशन ऑफ इंडिया नाम से एक समाजसेवी संस्था चलाते हैं. संस्था दिल्ली उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं देती है. आपदा और बाढ़ जैसे हालातों में भी संस्था राहत कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है. वर्तमान में कोरोना जैसी भयावह आपदा में भी संस्था निस्वार्थ भाव से सेवा में जुटी हुई है.

वर्तमान में लॉकडाउन के चलते संस्था दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल व उसके आसपास के अस्पतालों में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों की सेवा कर रही है. प्रतिदिन संस्था द्वारा 500 लंच और 500 डिनर के पैकेट उन तक पहुंचाए जा रहे हैं.

पढ़ें-प्रदेश के ताजा हालात की सीएम ने की समीक्षा, समस्याओं को दूर करने की कही बात

संस्था के चेयरमैन निर्मल पाठक ने बताया कि लॉकडाउन में कामकाज बंद होने से कई लोगों का रोजगार छिन गया है. इसको देखते हुए फाउंडेशन की ओर से उत्तराखंड के जरूरतमंद युवाओं से भोजन बनाने में मदद ली जा रही है. इस कार्य के लिए उन्हें प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details