पिथौरागढ़:मुनस्यारी तहसील के गांव खूनखुनिया के जंगल में एक पेड़ पर हरे और सफेद रंग के गुब्बारों का गुच्छा मिलने से सनसनी फैल गई है. गुब्बारों के गुच्छे में इसी साल पाकिस्तान में हुए कबड्डी वर्ल्ड कप का विज्ञापन लगा हुआ है. गुब्बारों में लगे बैनर पर पाकिस्तान की फर्टिलाइजर कंपनी का भी विज्ञापन दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने गुब्बारों और फ्लैक्सी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. साथ ही लोगों से अफवाह न फैलाने की भी अपील की है.
बता दें कि बीते बुधवार को खुनखुनिया गांव की एक महिला जंगल में घास काटने गई थी. इसी दौरान महिला को जंगल में एक पेड़ पर हरे और सफेद रंग के गुब्बारों का एक बड़ा गुच्छा दिखाई दिया. महिला ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने देखा कि गुब्बारों के साथ लगे बैनर पर कबड्डी वर्ल्ड कप 2020, इनग्रो फर्टिलाईजर लिखा हुआ था. जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिये ये मामला पुलिस तक पहुंचा. मामले की जांच के लिए नाचनी थाने से पुलिस टीम गांव के लिए भेजी गई. जिसके बाद पुलिस ने गुब्बारे और फ्लैक्सी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में बीते फरवरी के पहले सप्ताह में कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था.