बेरीनागःत्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर निर्वाचित होकर आए ग्राम प्रधान और ग्रामपंचायत सदस्यों में काफी खुशी देखने को मिली.
वहीं, निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों को अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, शैक्षणिक संस्थानों को धूम्रपान मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई जा रही है. साथ ही जनप्रतिनिधियों को लोगों को धूम्रपान के प्रति जागरुक करने को भी कहा गया है.