उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: 84 ग्राम पंचायतों के लिए खुशखबरी, अब ग्राम पंचायत अधिकारी से बनवा सकेंगे राशनकार्ड - बेरीनाग ग्राम पंचायत अधिकारी

बेरीनाग की ब्लॉक प्रमुख विनीता की मेहनत रंग लाई है. अब 84 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण गांव में ही ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से ऑनलाइन राशन कार्ड बनवा सकेंगे.

Berinag Latest News
बेरीनाग लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Sep 9, 2020, 1:46 PM IST

बेरीनाग:विकासखंड बेरीनाग के 84 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है. खाद्य आपूर्ति विभाग विभाग ने विकास खंड स्तर पर राशन कार्ड बनाने और इसे ऑनलाइन करने की व्यवस्था कर दी है. अब ग्राम पंचायत अधिकारी गांव में ही ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने का काम करेंगे.

ग्राम पंचायत अधिकारी से राशनकार्ड बनवा सकेंगे ग्रामीण.

बता दें, पिछले दिनों ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला को नए राशन कार्ड नहीं बनने और ऑनलाइन नहीं होने की समस्या से अवगत कराया था. जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने इस समस्या को जिलाधिकारी और खाद्य आपूर्ति विभाग विभाग के अधिकारियों के सामने रखा था और विकासखंड स्तर पर राशन कार्ड बनाने की मांग की थी. जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने विकासखंड स्तर पर राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था कर दी है.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने बताया कि ग्रामीणों को राशन कार्ड बनाने और राशन से संबंधित कोई भी कार्य हो उसे ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से गांव में कर दिया जायेगा. किसी को विकासखंड में आने की जरूरत नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details