उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे गुंजी गांव, बीआरओ के जवानों संग बिताया साल का पहला दिन - पिथौरागढ़ लेटेस्ट न्यूज

नए साल के पहले दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने प्रदेश के दूरस्थ गांव गुंजी का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने बीआरओ चौकी पहुंचकर सीमावर्ती इलाकों में चल रहे विकासकार्यों का जायजा लिया और बीआरओ के जवानों का हौसला बढ़ाया.

Governor Gurmeet Singh visited bro check post
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने पहुंचे गुंजी गांव.

By

Published : Jan 1, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:27 PM IST

पिथौरागढ़:राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह आज नए साल पर उत्तराखंड के दूरस्थ गांव गुंजी पहुंचे. जहां राज्यपाल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बीआरओ द्वारा किये जा रहे विकासकार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बीआरओ की टीम निस्संदेह बहुत अच्छा काम कर रही है.

बता दें कि नए साल के पहले दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने प्रदेश के दूरस्थ गांव गुंजी का निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने बीआरओ चौकी पहुंचकर सीमावर्ती इलाकों में चल रहे विकासकार्यों का जायजा लिया और बीआरओ के जवानों का हौसला बढ़ाया.

पढ़ें-औली: गौरसों बुग्याल में बर्फ में मिले दो शव, शिनाख्त करने में जुटा प्रशासन

राज्यपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि उत्तराखंड के दूरस्थ गांव में बीआरओ की अंतिम चौकी पर पहुंचकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि गुंजी और नबी गांव में बीआरओ के जवान ग्रामीणों के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी विकास के ढांचे को मजबूत करने का बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details