उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: नगर पंचायत ने जरूरतमंदों को दिया राशन, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील

नगर पंचायत लॉकडाउन के दौरान बाजार क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की मदद कर रहा है. साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.

Berinag
बेरीनाग नगर पंचायत ने बांटी भोजन की सामाग्री

By

Published : Mar 31, 2020, 11:22 PM IST

बेरीनाग: नगर पंचायत लॉकडाउन के दौरान बाजार क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की मदद को हाथ बढ़ाए हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि नगर क्षेत्र में रहने वाले सभी निर्धन परिवारों और श्रमिकों की सूची तैयार कर ली गयी है. जिन्हे नगर पंचायत की ओर से सामग्री वितरित की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की.

नगर पंचायत बेरीनाग ने लॉकडाउन के दौरान नगर क्षेत्र में रह रहे एक दर्जन निर्धन परिवारों को भोजन की सामग्री वितरित की. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि नगर क्षेत्र में रहने वाले सभी निर्धन परिवारों और श्रमिकों की सूची तैयार कर ली गयी है, जिन्हें नगर पंचायत की से रोजमर्रा की वस्तुओं का वितरण किया जाएगा.

पढ़ें-लॉकडाउन ने तोड़ी दिहाड़ी मजदूरों की कमर, गरीबों में गहराया आर्थिक संकट

वहीं, नगरवासियों से भी निर्धन लोगों के सहयोग के लिए आगे आने की. वहीं क्षेत्र के लोगों को लॉकडाउन में घरों में रहने को कहा. इस मौके पर सभासद बलवंत धानिक, डीएल शाह, सहित आदि मौजूद थे.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

लॉकडाउन के दौरान बेरीनाग क्षेत्र में रसोई गैस के वितरण के नियमों का पालन किया जा रहा है. रसोई गैस वितरण के दौरान कर्मचारी सामाजिक दूरी का खासा ध्यान रखने की अपील कर रहे हैं

गोदाम तक पहुंचा राशन

लॉकडाउन के बाद सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए तीन माह का राशन एक साथ देने की बात कही थी. जिसके तहत बेरीनाग के खाद्यान्न गोदाम में तीन माह का राशन पहुंचना शुरू हो गया है. खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विमल दुर्गापाल ने बताया कि प्रथम चरण में सात दुकानों में राशन पहुंचा दिया गया है. सभी राशन विक्रेताओं को सामाजिक दूरी बनाते हुए राशन का वितरण करने का आदेश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details