बेरीनाग: नगर पंचायत लॉकडाउन के दौरान बाजार क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की मदद को हाथ बढ़ाए हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि नगर क्षेत्र में रहने वाले सभी निर्धन परिवारों और श्रमिकों की सूची तैयार कर ली गयी है. जिन्हे नगर पंचायत की ओर से सामग्री वितरित की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की.
नगर पंचायत बेरीनाग ने लॉकडाउन के दौरान नगर क्षेत्र में रह रहे एक दर्जन निर्धन परिवारों को भोजन की सामग्री वितरित की. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि नगर क्षेत्र में रहने वाले सभी निर्धन परिवारों और श्रमिकों की सूची तैयार कर ली गयी है, जिन्हें नगर पंचायत की से रोजमर्रा की वस्तुओं का वितरण किया जाएगा.
पढ़ें-लॉकडाउन ने तोड़ी दिहाड़ी मजदूरों की कमर, गरीबों में गहराया आर्थिक संकट
वहीं, नगरवासियों से भी निर्धन लोगों के सहयोग के लिए आगे आने की. वहीं क्षेत्र के लोगों को लॉकडाउन में घरों में रहने को कहा. इस मौके पर सभासद बलवंत धानिक, डीएल शाह, सहित आदि मौजूद थे.