उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': जीएमवीएन-केएमवीएन महासंघ ने की संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने की मांग - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से 'जंग' लड़ने में जीएमवीएन और केएमवीएन के कर्मचारी अब एकजुट हो गए हैं. दोनों निगमों के गेस्ट हाउस आइसोलेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे है. जहां कोरोना संदिग्धों को क्वारंटीन किया जा रहा है.

gmvn federation
जीएमवीएन ने की मानदेय बढ़ाने की मांग.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:52 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना वायरस से 'जंग' में जीएमवीएन और केएमवीएन के कर्मचारी भी जी जान से जुटे हुए हैं. दोनों निगमों के गेस्ट हाउस आइसोलेशन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे है. जहां कोरोना संदिग्धों को क्वारंटीन किया जा रहा है.

जीएमवीएन ने की मानदेय बढ़ाने की मांग.

कोरोना से निपटने के लिए निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही सरकार ने निगम के कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा भी कर दिया है. वहीं, जीएमवीएन-केएमवीएन महासंघ की मांग है कि दोनों निगमों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जाए. साथ ही नियमित और संविदा कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए.

यह भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण की समीक्षा के लिए मंत्री समूह की बैठक

जीएमवीएन-केएमवीएन महासंघ ने निगम के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता देने और संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने की मांग की है. महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि निगम के कर्मचारी हर मुश्किल घड़ी में सरकार के दिए हुए निर्देशों का पालन करते हैं. ऐसे में सरकार की भी जिम्मेदारी है कि वो निगम के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करें.

साथ ही दिनेश गुरुरानी ने बताया कि निगम के कर्मचारी कोरोना से बचने के लिए योगाभ्यास और व्यायाम कर रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन तक हर दिन एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details