बेरीनाग:देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय बेसिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 21 सितंबर तक किया गया .जिसमें पांखू की बच्चियों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया. वहीं गोल्ड मेडल जीतकर वापस आने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
स्टेट एथलेटिक्स कंपटीशन: गांव वालों ने चंदा जमाकर दो बेटियों को भेजा देहरादून, दोनों ने जीता गोल्ड - महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज न्यूज
पांखू क्षेत्र की बच्चियों ने 600 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया. दोनों को गांव वालों ने चंदा जमाकर देहरादून भेजा था.
![स्टेट एथलेटिक्स कंपटीशन: गांव वालों ने चंदा जमाकर दो बेटियों को भेजा देहरादून, दोनों ने जीता गोल्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4534744-869-4534744-1569297841699.jpg)
बता दें कि पिथौरागढ़ जिले से जूनियर वर्ग में पांखू क्षेत्र की निकिता कार्की ने 600 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया. प्रथम वर्ग की 400 मीटर दौड़ में पांखू की रिया अंडोला ने भी स्वर्ण पदक जीता. निकिता स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा सात और रिया वेकन पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती हैं.
पढ़ें:जहरीली शराब कांडः आरोपी घोंचू से नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस की कहानी में झोल?
गौरतलब है कि दोनों बालिकाओं को देहरादून भेजने के लिए इन विद्यालयों और अभिभावकों ने हाथ खड़े कर लिए थे. ऐसे में पांखू क्षेत्र की जनता द्वारा पांच हजार की धनराशि एकत्रित कर बालिकाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए देहरादून भेजकर उनका हौसला बढ़ाया गया. गोल्ड मेडल जीतने वाली बालिका क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरीं. जिसपर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान देवेंद्र सिंह कार्की, नंदन सिंह कार्की, व्यायाम शिक्षक वंशीधर जोशी, कोच प्रवीण सिंह कार्की, दिनेश आर्या, जगत सिंह कार्की, गिरीश जोशी, प्रकाश कार्की, चंचल सिंह कार्की, चंदन कोश्यारी, हर सिंह मेहरा, दीपक कार्की, सोनू जोशी, संजू जोशी, केशर सिंह, सुंदर सिंह महरा, सतीश जोशी आदि मौजूद रहे.