पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में गणित विषय में कम नंबर आने पर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है.
बता दें कि पिथौरागढ़ के बुंगाछीना गांव की छात्रा ने इंटर की परीक्षा में एक विषय में कम नंबर आने पर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल के पास जहरीला पदार्थ मिला है.जिसके बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, इस हादसे से छात्रा के परिजनों से लेकर स्कूल के शिक्षक सभी स्तब्ध हैं. बताया जा रहा है कि छात्रा पढ़ने में होनहार थी. छात्रा के अधिकतर विषयों में 60 प्रतिशत से अधिक अंक आए थे, लेकिन गणित में कम नंबर के चलते बैक आने पर युवती ने ये कदम उठाया है.