उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 दिन बाद खुला घाट-पिथौरागढ़ मार्ग, पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़, NH 309 अभी भी बंद - Ghat Pithoragarh Road opened after 5 days

पिथौरागढ़ जिले को जोड़ने वाली सभी सड़कें 17 से 19 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश के कारण बंद हो गई थी. आज 5 दिन बाद आखिरकार घाट-पिथौरागढ़ मार्ग को खोला गया. इसके बाद रास्ते में फंसे पेट्रोल-डीजल के टैंकर जिला मुख्यालय पहुंच पाये.

Ghat-Pithoragarh road opened after 5 days
5 दिनों बाद खुला घाट-पिथौरागढ़ मार्ग

By

Published : Oct 23, 2021, 3:32 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड में 17 से 19 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ जिले को जोड़ने वाली सभी सड़कें बंद हो गई थी. इसके चलते जिले में पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर और जरूरी सामान की भारी किल्लत हो गई थी. आखिरकार 5 दिन बाद घाट-पिथौरागढ़ मार्ग को खोला गया. इसके बाद रास्ते में फंसे पेट्रोल-डीजल के टैंकर आज जिला मुख्यालय पहुंच पाये.

टैंकर पहुंचते ही पंपों पर पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. फिलहाल जिला मुख्यालय में कुछ पेट्रोल पंपों पर ही तेल की आपूर्ति हो पाई है. अभी भी पिथौरागढ़ आने वाले कई वाहन चंपावत जिले में सड़क बंद होने के कारण फंसे हुए हैं.

5 दिनों बाद खुला घाट-पिथौरागढ़ मार्ग

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में एक और घोटाला! चकबंदी विभाग में सात दिन में 7 करोड़ का 'खेला'

वहीं, टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग चंपावत में भारतोली के पास बंद है. इसके चलते अभी भी जरूरी सेवाओं के वाहन रास्ते में ही फंसे हुए हैं. बता दें कि घाट-पिथौरागढ़ एनएच खुलने से हल्द्वानी के लिए आवाजाही भले ही बहाल हो गयी हो, लेकिन पिथौरागढ़ से टनकपुर के लिए आवाजाही अभी भी बहाल नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details