पिथौरागढ़:उत्तराखंड में 17 से 19 अक्टूबर तक हुई भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ जिले को जोड़ने वाली सभी सड़कें बंद हो गई थी. इसके चलते जिले में पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर और जरूरी सामान की भारी किल्लत हो गई थी. आखिरकार 5 दिन बाद घाट-पिथौरागढ़ मार्ग को खोला गया. इसके बाद रास्ते में फंसे पेट्रोल-डीजल के टैंकर आज जिला मुख्यालय पहुंच पाये.
टैंकर पहुंचते ही पंपों पर पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई. फिलहाल जिला मुख्यालय में कुछ पेट्रोल पंपों पर ही तेल की आपूर्ति हो पाई है. अभी भी पिथौरागढ़ आने वाले कई वाहन चंपावत जिले में सड़क बंद होने के कारण फंसे हुए हैं.