पिथौरागढ़ : बीते पांच दिनों से बंद पड़े घाट- पिथौरागढ़ राजमार्ग यातायात के लिए खुल गया है. इस मार्ग के खुलने पर हजारों यात्रियों ने राहत की सांस ली है. इसके अलावा मार्ग को लगातार यातायात सुचारू रखने के लिए जेसीबी की तैनाती की गई है. वहीं, अब राजमार्ग खुलने के बाद लोगों तक रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री भी पहुंच पाएगी.
बता दें कि घाट-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड में इन दिनों चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस सड़क पर तीन स्थानों पर मलबा गिरने से सड़क लगातार बंद हो रही है. पांच दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद एनएचए ने दिल्ली बैंड पर गिरा भारी मलबा हटा लिया है और आवाजाही फिर से बहाल कर दी गयी है. हालांकि, मार्ग पर अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: पोल्ट्री व्यवसाय में छाया संकट, संक्रमण के डरे से जंगल में छोड़े हजारों चूजे