पिथौरागढ़: जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज यानि सोमवार रात से पूरी तरह बंद रहेगा. ऑलवेदर रोड कटिंग के कारण पिथौरागढ़ से घाट तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी गई है. प्रशासन ने रात 8 से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी है. दरअसल इन दिनों इस हाईवे पर गुरना के पास पहाड़ियों को काटने का काम चल रहा है. जिस कारण से लगातार खतरा बना रहता है. फिलहाल सभी वाहन सेराघाट के रास्ते जा सकते हैं.
ऑलवेदर सड़क निर्माण के चलते घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज से रात में पूरी तरह बंद रहेगा. सभी वाहन रात के समय वाया सेराघाट होते हुए अपना सफर तय करेंगे. इस मार्ग पर इन दिनों पहाड़ियों के कटान का काम चल रहा है. जिस कारण रात के समय आवाजाही को लेकर खतरा बना हुआ है. प्रशासन ने इमरजेंसी वाहनों को भी रात के समय इस मार्ग से आवाजाही न करने के निर्देश दिए हैं.