उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते घाट पेयजल योजना बंद, एनएच और जल संस्थान के बीच खींचतान बना रोड़ा - पिथौरागढ़ घाट पेयजल योजना बंद

ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत घाट से पिथौरागढ़ तक करीब 30 किलोमीटर सड़क पर काम चल रहा है. सड़क निर्माण से निकले मलबे के कारण घाट पेयजल योजना कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे पेयजल योजना पूरी तरह से ठप पड़ गई है.

घाट पेयजल योजना

By

Published : Oct 20, 2019, 6:30 PM IST

पिथौरागढ़:ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते घाट पंपिंग पेयजल योजना बंद हो गई है. नगर को 4 एमएलडी पानी देने वाली ये योजना सड़क कटिंग के कारण करीब 8 किलोमीटर जमींदोंज हो चुकी है. वहीं, एनएच और जल संस्थान के बीच जारी तकरार के कारण मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में इसके दुरुस्त करने के आसार काफी कम नजर आ रहे हैं.

ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते घाट पेयजल योजना बंद.

दरअसल, ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत घाट से पिथौरागढ़ तक करीब 30 किलोमीटर सड़क पर काम चल रहा है. सड़क निर्माण से निकले मलबे के कारण घाट पेयजल योजना कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे पेयजल योजना पूरी तरह से ठप पड़ गई है.

इस पेयजल योजना को फिर से पटरी पर लाने के लिए 8 किलोमीटर की नई पाइप लाइन बिछाई जानी है. जिसके लिए एनएच को 5 करोड़ 56 लाख रुपये की धनराशि जल संस्थान को देना है.

जल संस्थान की मानें तो कड़ी मशक्कत के बाद एनएच ने 3 करोड़ 33 लाख की धनराशि रिलीज की है, लेकिन अभी भी एनएच के पास 2 करोड़ 23 लाख का बकाया है. वहीं, जल संस्थान 1 करोड़ 12 लाख की धनराशि तत्काल रिलीज करने पर भी हाथ पीछे खींच रहा है.

हालांकि, पिथौरागढ़ शहर की प्यास बुझाने के लिए आंवलाघाट पेयजल योजना काम कर रही है. ये योजना भी कई बार तकनीकी कारणों से पेयजल सप्लाई नहीं कर पाती है. जिस कारण लोगों को भारी पेयजल संकट से जूझना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details