उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ मुखर हुए कर्मचारी, 20 दिसंबर को विशाल रैली का ऐलान - पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में मुखर हुए जनरल ओबीसी कर्मचारी

पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ जनरल और ओबीसी कर्मचारी मुखर हो गए हैं. पिथौरागढ़ में यूनियन के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही ऐलान किया आगामी 20 दिसंबर को वे जिलेभर में विशाल रैली का आयोजन करेंगे.

general obc union protes
20 दिसंबर को विशाल रैली की चेतावनी

By

Published : Dec 18, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:25 PM IST

पिथौरागढ़: पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ में सामान्य और ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों ने धरना दिया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार पर उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाया. आंदोलनरत कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने और एससी/एसटी एक्ट को भी खत्म करने की मांग की.

20 दिसंबर को विशाल रैली की चेतावनी


पदोन्नति में आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ में जनरल- ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल किया. उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर अपने गुस्से का इजहार किया.

पढ़ेंः 19 दिसंबर को नीति आयोग की बैठक, पलायन को लेकर तय होगी जिम्मेदारी

आंदोलनकारियों ने सरकार से पदोन्नति में आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट समाप्त करने की मांग की. कर्मचारियों का कहना था कि वो लंबे समय से इसके खिलाफ आंदोलनरत हैं, मगर सरकार ने उनकी अब तक नहीं सुनीं है. अगर सरकार का उनकी मांगों के गंभीरता से नहीं लेती है तो वे 20 दिसबंर को जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकालेंगे.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details