पिथौरागढ़: छात्रसंघ चुनाव को लेकर पिथौरागढ़ महाविद्यालय में शनिवार को आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रसंघ के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों ने अपने भाषणों से छात्रों को लुभाने की कोशिश की. वहीं छात्र गुटों ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. इस बार छात्रसंघ के 9 पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पढ़ें:उत्तरकाशीः स्वच्छता के लिए जनजातीय गांव बगोरी पुरस्कृत, राष्ट्रपति ने दिया सम्मान
बता दें कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय में 9 सितम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रचार का दौर अब अन्तिम चरण में है. इसके अलावा लिंग दोह कमेटी के नियमों के मुताबिक पिथौरागढ़ महाविद्यालय में आमसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रत्येक उम्मीदवार को अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया. वहीं, प्रत्याशियों ने अपना-अपना वीजन छात्रों के सामने रखा और अपने पक्ष में मतदान की अपील की. वहीं सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर कैम्पन भी कर रहे हैं.
भाषणों के जरिए छात्रों को लुभाने में जुटे प्रत्याशी वहीं, पिथौरागढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस पांगती का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. छात्रसंघ चुनाव के उम्मीदवारों ने अपने भाषणों से छात्रों को लुभाने की कोशिश की. इस दौरान भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे.