उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: रामंगगा नदी तट पर गंदगी का अंबार - बेरीनाग रामंगगा नदी समाचार

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन रामंगगा नदी तट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नदी में होटलों और घरों का गंदा पानी और कूड़ा भी डाला जा रहा है.

berinag cleanliness news, बेरीनाग रामंगगा नदी समाचार
रामंगगा नदी तट पर गंदगी का अम्बार.

By

Published : Jan 8, 2020, 11:04 PM IST

बेरीनाग:स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाने के साथ हीं विभिन्न कार्यक्रमों में करोड़ों की धनराशी खर्च की जा चुकी है. प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक के विभिन्न अधिकारियों द्वारा समय समय पर सार्वजनिक स्थलों, घाटों को साफ रखने की अपील भी की जाती है.

बावजूद इन सभी प्रयासों के तहसील कार्यालय से पांच सौ मीटर की दूरी पर रामंगगा नदी तट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नदी में होटलों और घरों का गंदा पानी और कूड़ा भी डाला जा रहा है . यही नहीं कुछ लोगों ने तो नदी किनारे अवैध कब्जा तक कर लिया है.

यह भी पढे़ं-श्रीलंका में आयोजित किसान सम्मेलन में भाकियू करेगा शिरकत, समस्याओं पर होगा मंथन

रामंगगा नदी तट पर बेरीनाग, डीडीहाट, पांखू,मुवानी आदि क्षेत्रों से शव दहन के लिए लोग आते हैं, लेकिन नदी तट पर इतनी गंदगी है कि यहां पर खड़ा होना मुशिकल हो जाता है. कई बार लोगों ने यहां पर खुद सफाई अभियान चलाया लेकिन हालात जस के तस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details