उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंधरगर्दी: बारिश में हॉटमिक्स करने से लोगों का चढ़ा पारा, कुमाऊं आयुक्त और डीएम से की शिकायत - berinag latest news

गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग पर गीली सड़क पर हॉटमिक्स करने पर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि हॉटमिक्स जगह-जगह से उखड़ने लगा है. जिसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्प लाइन नंबर,कुमाऊं आयुक्त और डीएम से की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 12, 2023, 10:59 AM IST

बेरीनाग: लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित किया हुआ है. पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है. लेकिन गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग राईआगर में एनएच के द्वारा देर रात्रि गिली सड़क पर ही हॉटमिक्स कर दिया गया. जिसकी सूचना मिलते ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख व कांग्रेस प्रदेश सचिव रेखा भंडारी ने आपत्ति दर्ज करते हुए कुमाऊं आयुक्त और डीएम से शिकायत की है. साथ ही कार्य की जांच कराने की मांग की.

व्यापार संघ अध्यक्ष राईआगर जगदीश ततराडी ने बताया कि बीती रात्रि रोड पर हॉटमिक्स पानी के ऊपर कर दिया गया, जिससे सड़क पर अधिकांश हॉटमिक्स उखड़ने लगा है. जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कर दी गई है. बिना नालियों के निर्माण के हॉटमिक्स करने से दुकानों और घरों में पानी घुस रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं एनएच के अवर अभियंता को फोन कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
पढ़ें-गीली सड़क पर हॉटमिक्स करने से नाराज हुए लोग, मैनेजर से हुई कहासुनी

बरसात के मौसम में हॉटमिक्स करना बहुत गंभीर है सिर्फ खानापूर्ति के लिए यह कार्य किया गया है. वो सीएम से इसकी शिकायत करेंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. विधायक फकीर राम टम्टा.

मौके पर जाकर हॉटमिक्स का निरीक्षण किया गया. कार्य को बरसात के मौसम में नहीं करने के आदेश कर दिए हैं. जहां पर पानी जमा हो रहा था, वहां पर सड़क को तोड़ दिया है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. अनिल कुमार शुक्ला एसडीएम.

पूर्व में हुए जांच के आदेश:बेरीनाग गंगोलीहाट राईआगर मोटर मार्ग में पूर्व में घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग होने और हॉटमिक्स की गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर जिला पंचायत सदस्य दिवाकर रावल ने डीएम से इसकी शिकायत की थी. जिस पर डीएम ने जांच के आदेश भी दिए थे. जांच टीम के द्वारा गुणवत्ता ठीक नहीं होने की रिपोर्ट भेजी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details