उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट पुलिस ने 75 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद, कीमत चार लाख आंकी गई

गंगोलीहाट पुलिस ने नालीग्राम के पास एक पिकअप की तलाशी ली तो 75 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसमें 20 पेटी पव्वे और 30 पेटी अध्धे और 25 पेटी बोतल अंग्रेजी बरामद हुई है. जिसकी कीमत चार लाख आंकी जा रही है.

गंगोलीहाट पुलिस ने 75 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद

By

Published : Sep 18, 2019, 10:27 PM IST

बेरीनाग:जिले में पंचायत चुनावों की आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस महकमा ने गश्ती तेज कर दी है. इसी कड़ी में गंगोलीहाट पुलिस ने नालीग्राम के पास खड़ी एक पिकअप की तलाशी ली तो 75 पेटी शराब बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब की कीमत चार लाख आंकी जा रही है.वहीं, आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया है.

पढे़ें:जुआ खेलते 6 जुआरी गिरफ्तार, 30 हजार की रकम बरामद

बता दें कि बेरीनाग और गंगोलीहाट में द्वितीय चरण के तहत 11 अक्टूबर को मतदान होना है. पंचायती चुनावों की आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू ने पूरे जिले में अवैध शराब के रोकथाम का निर्देश दिया है. साथ ही पंचायत चुनावों में शराब का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details