उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोगों का पैसा हड़पने वाली महिला पोस्ट मास्टर गिरफ्तार, 32 लाख रुपए से ज्यादा गबन करने का आरोप - गंगोलीहाट लेटेस्ट न्यूज

Gangolihat police arrested woman post master for embezzling लोगों का 32 लाख रुपए से ज्यादा हड़पने वाली महिला पोस्ट मास्टर को गंगोलीहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गबन के खुलासे के बाद से ही महिला पोस्ट मास्टर फरार चल रही थी, जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 8:08 PM IST

पिथौरागढ़:जनता की गाढ़ी कमाई को धोखाधड़ी से हड़पने वाली महिला पोस्ट मास्टर को गंगोलीहाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला लंबे समय से फरार चल रही थी, जिसकी तलाश में पुलिस इधर-उधर हाथ-पैर मार रही थी. हालांकि आज आरोपी महिला पुलिस के हाथ आ ही गई.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पाताल भुवनेश्वर के ग्रामीणों ने गंगोलीहाट थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि पोस्ट ऑफिस पाताल भुवनेश्वर में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत महिला गायत्री देवी दशौनी पत्नी कल्याण सिंह दशौनी निवासी पाताल भुवनेश्वर गंगोलीहाट ने ग्रामीणों के आरडी और फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा विभिन्न खातों से लगभग 32 लाख रुपये से अधिक की धनराशि अपने निजी प्रयोग में लगा दी है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में 31 पेटी अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

खाता धारकों को इसकी जानकारी तब हुई, जब वो गंगोलीहाट मुख्य ब्रान्च में ऑनलाइन एंट्री कराने गए तो देखा कि अधिकाश खाता धारकों का पैसा ऑनलाइन नहीं चढ़ाया गया था. इस गबन के खुलासे के बाद न महिला उनके रुपए लौटा रही है और न ही पोस्ट ऑफिस आ रही थी.

खाता धारकों की तहरीर पर पुलिस ने गंगोलीहाट थाने में आरोपी महिला के खिलाफ धारा 409 IPC में मुकदमा दर्ज किया. थानाध्यक्ष गंगोलीहाट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार चल रही महिला पोस्ट मास्टर गायत्री देवी को कुमौड़ से गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि प्राथमिक दौर पर 32 लाख रुपए गबन का मामला सामने आया है. हालांकि अभी पुलिस और पोस्ट आफिस विभाग मामले की जांच कर रहे है. जांच के बाद ही सही आंकड़ा सामने आ पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details