पिथौरागढ़:जनता की गाढ़ी कमाई को धोखाधड़ी से हड़पने वाली महिला पोस्ट मास्टर को गंगोलीहाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला लंबे समय से फरार चल रही थी, जिसकी तलाश में पुलिस इधर-उधर हाथ-पैर मार रही थी. हालांकि आज आरोपी महिला पुलिस के हाथ आ ही गई.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पाताल भुवनेश्वर के ग्रामीणों ने गंगोलीहाट थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि पोस्ट ऑफिस पाताल भुवनेश्वर में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत महिला गायत्री देवी दशौनी पत्नी कल्याण सिंह दशौनी निवासी पाताल भुवनेश्वर गंगोलीहाट ने ग्रामीणों के आरडी और फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा विभिन्न खातों से लगभग 32 लाख रुपये से अधिक की धनराशि अपने निजी प्रयोग में लगा दी है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में 31 पेटी अवैध पटाखों के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज