उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में प्रशासन की कार्रवाई, पनार नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाया - पनार नदी किनारे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया

पनार नदी किनारे अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया है. बारिश में बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को सावधान कर रहा है.

गंगोलीहाट में प्रशासन की कार्रवाई
गंगोलीहाट में प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Aug 5, 2021, 3:45 PM IST

गंगोलीहाट: पिथौरागढ़-गंगोलीहाट मोटर मार्ग पर पनार नदी के किनारे कुछ लोगों के द्वारा टीन शेड लगाकर अवैध कब्जा किए जाने की जानकारी प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद गंगोलीहाट एसडीएम बीएस फोनिया ने अतिक्रमणकारियों से पूर्व में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.

लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया. इस पर एसडीएम फोर्स के मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था.

पढ़ें:उत्तराखंड आयुर्वेद विवि में नियुक्तियों पर जवाब तलब, VC बोले- हम तो करेंगे भर्तियां

एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा. सभी अतिक्रमण को अभियान चलाकर ध्वस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details