गंगोलीहाट: पिथौरागढ़-गंगोलीहाट मोटर मार्ग पर पनार नदी के किनारे कुछ लोगों के द्वारा टीन शेड लगाकर अवैध कब्जा किए जाने की जानकारी प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद गंगोलीहाट एसडीएम बीएस फोनिया ने अतिक्रमणकारियों से पूर्व में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.
लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया. इस पर एसडीएम फोर्स के मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था.