उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपनल कर्मियों के बढ़े मानदेय का जल्द होगा शासनादेश, गणेश जोशी ने किया आश्वस्त

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लंबे समय से आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने उनका मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसका जल्द ही शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा.

Pithoragarh
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

By

Published : Oct 13, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 1:57 PM IST

पिथौरागढ़: सैनिक कल्याण और औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि लंबे समय से आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों की मांग को देखते हुए सरकार ने उपनल कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय लिया है. गणेश जोशी ने कहा कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पिछले 10 सालों से कार्यरत उपनल कर्मचारियों को 2000 और 10 साल से अधिक सालों से कार्य कर रहे उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 3000 रुपये की बढ़ोत्तरी किए जाने का निर्णय लिया गया है.

पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर आए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के मासिक मानदेय में 2000 से लेकर 3000 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया. जिसका जल्द ही शासनादेश भी जारी कर दिया जाएगा. साथ ही उनके मानदेय में वार्षिक वृद्धि करने को भी मंजूरी दी गई है.

बढ़े मानदेय का जल्द होगा शासनादेश

पढ़ें-सीएम धामी का बागेश्वर दौरा आज, विकास योजनाओं की देंगे सौगात

इस फैसले से 20 हजार से ज्यादा उपनल कार्मिक लाभान्वित होंगे. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उपनल कर्मी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत थे. सरकार के इस फैसले से उपनलकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी.

Last Updated : Oct 13, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details