पिथौरागढ़ःउत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. सूबे के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश हो रही है. पिथौरागढ़ के ज्योलिकांग और आदि कैलाश क्षेत्र में ताजा बर्फबारी हुई है. जिससे तापमान काफी लुढ़क गया है.
बता दें कि उत्तराखंड में अक्टूबर महीने में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात देखने को मिलता है. आज विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई. जहां श्रद्धालु बर्फबारी के बीच ही बाबा केदार के दर्शन के लिए लाइन में लगे नजर आए. कई श्रद्धालु बर्फबारी का लुत्फ उठाते नजर आए. इसके अलावा बर्फबारी होने से धाम में ठंड में भारी इजाफा हुआ है. श्रद्धालु अलाव सेकने को मजबूर हो गए हैं.
वहीं, पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र ज्योलिकांग और आदि कैलाश में भी आज ताजा बर्फबारी देखने को मिला है. बर्फबारी होने से ग्रामीण अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. बर्फबारी के बाद ज्योलिकांग और आदि कैलाश क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे किसी ने बर्फ की सफेद चादर बिछा दी हो. बता दें कि बीती 12 अक्टूबर को पीएम मोदी ज्योलिकांग पहुंचे थे. जहां से उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंःअगर 'जन्नत' देखनी है तो चले आइए उत्तराखंड! केदारनाथ में बर्फबारी शुरू, खुशी से झूमे यात्री
गौर हो कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. जबकि, मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है. जिले लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लिहाजा, लोगों को भी विशेष सावधानी बरतने को कहा है. ताकि, कोई अनहोनी न हो. उधर, पहाड़ी इलाकों में बारिश भी देखने को मिली है.