उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाली महिला गाजियाबाद से गिरफ्तार - Fraud in the name of life insurance in Pithoragarh

पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
ठगी करने वाली महिला गाजियाबाद से गिरफ्तार

By

Published : Apr 14, 2023, 8:37 PM IST

पिथौरागढ़:लाइफ इंश्योरेंस और पेंशन देने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाली एक महिला को पिथौरागढ़ पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस महिला के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कृष्णापुर पिथौरागढ़ निवासी अनूप सिंह ने जनवरी 2023 में पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें बताया कि एक महिला का उसे फोन आया. महिला ने खुद को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया. उसने कहा बैंक द्वारा एक ऑफर दिया जा रहा है. जिसके तहत लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ पेंशन की भी सुविधा है. जिसके बाद महिला ने झांसे में लेते हुए ऑनलाइन इंश्योरेंस कराने के नाम पर 420016 एक खाता नंबर भेज उसमें डलवा लिये.

पढ़ें-ADR Report Analysis: यूपी-बिहार के मुख्यमंत्रियों से 'अमीर' हैं उत्तराखंड के सीएम धामी, जानिए कितनी है संपत्ति

इस दौरान महिला ने कहा इंश्योरेंस का कागज ऑनलाइन आ जाएगा, लेकिन कई दिनों तक इंश्योरेंस के कागज नहीं आये. जिसके बाद महिला से संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर तब महिला का नंबर बंद हो गया. जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ. पूरे मामले में पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से गुलशन निवासी थाना निवाड़ी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया. आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस ने इस तरह के ठगों से सतर्क रहने की अपील भी की है.

पढें-उत्तराखंड में निवेश को लेकर फिर आयोजित होगा इन्वेस्टर्स समिट, परवान नहीं चढ़ पाई 2018 की समिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details