पिथौरागढ़:प्रदेश में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं भारत-चीन सीमा से लगे उच्च हिमालयी क्षेत्र दुंग में गोरी नदी के पार फंसे 4 स्थानीय लोगों को आईटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू किया. ये लोग भारी बारिश के कारण 13,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुंग में गोरी नदी के पार फंसे हुए थे. ये लोग यहां कीड़ा जड़ी यानी हिमालयन वियाग्रा निकालने गए थे. आईटीबीपी के जवानों ने तमाम मुश्किलों को पार करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है.
गौर हो कि 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित दुंग में फंसे 4 स्थानीय लोगों को आईटीबीपी के जवानों द्वारा रेस्क्यू किया गया. ये लोग कीड़ा जड़ी (यारशागुंबा) को खोजने के लिए उच्च हिमालयी क्षेत्रों की ओर निकले थे. लेकिन भारी बारिश के कारण गोरी नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी को पार नहीं कर सके. दुंग में तैनात आईटीबीपी 14वीं बटालियन के जवानों को जब इसकी जानकारी लगी तो स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया.
पढ़ें-6 महीने भी नहीं टिक पाई रेलवे द्वारा बनाई गई सड़क, अधिकारियों पर लगे गंभीर आरोप
गोरी नदी में रस्सी बांधकर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद आईटीबीपी के जवान चारों स्थानीय लोगों को सुरक्षित मिलम ले आए. फंसे हुए लोगों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. आईटीबीपी 14वीं वाहिनी के कमांडेंट नरेन्द्र कुमार ने बताया कि गोरी नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 स्थानीय लोग दुंग में फंसे हुए थे. जिन्हें आईटीबीपी के जवानों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित मिलम पहुंचाया गया है.