उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के चार NCC कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन, कदम से कदम मिलाते आएंगे नजर - गणतंत्र दिवस परेड 2024

Pithoragarh NCC Cadets पिथौरागढ़ के चार एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए चयन हुआ है. जिसमें एक बालिका भी शामिल हैं. जो गणतंत्र दिवस परेड में कदम से कदम मिलाते नजर आएंगे.

Republic Day Parade 2024
पिथौरागढ़ के एनसीसी कैडेट्स

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 7:33 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले से चार एनसीसी कैडेट्स का चयन 75 वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है. 80वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के चार कैडेट्स का चयन उत्तराखंड की कंटिजेंट में हुआ है. जिसमें सीनियर वर्ग में लक्ष्मण सिंह महर पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ के दो, राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट से एक और जूनियर वर्ग में पीएम त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल से एक कैडेट शामिल हैं.

बता दें कि इस बार देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल होंगे. ऐसे में गणतंत्र दिवस परेड के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है. पिथौरागढ़ से भी चार कैडेट्स को परेड में शामिल होने का मौका मिला है. जो कर्तव्य पथ पर कदम से कदम मिलाते नजर आएंगे. जिले से 4 कैडेट्स का चयन होने पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी ने खुशी जाहिर की है.

पिथौरागढ़ के एनसीसी कैडेट्स

एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया बटालियन से लेकर निदेशालय तक पांच चरणों के कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरने के बाद सीनियर वर्ग में लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के रोहित सिंह देउपा और ओम कुमार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट की बबीता रावत व जूनियर डिवीजन में पीएम त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल के मीराज कोहली ने अपना स्थान उत्तराखंड की कंटिजेंट में पक्का किया है.

बटालियन स्तर पर कमांडिंग ऑफिसर बीएस तड़ागी के निर्देश पर कैडेट्स को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस प्रतियोगिता को एनसीसी का महाकुंभ कहा जाता है. जिसमें शामिल होना हर कैडेट्स का सपना होता है, लेकिन इसे कुछ ही हासिल कर पाते हैं. बटालियन की ओर से सभी कैडेट्स के चयन पर बधाई दी गई है. कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल तड़ागी ने कैडेट्स से कहा कि वे पिथौरागढ़ जिला समेत पूरे उत्तराखंड के शान हैं.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली की कड़ाके की ठंड में सैनिकों ने किया 75वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए ड्रेस रिहर्सल

ABOUT THE AUTHOR

...view details