उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होशियार! शिकार की तलाश में इस जगह घूम रहे चार गुलदार, देखें वीडियो - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

पिथौरागढ़ के बजेटी इलाके में सोमवार रात को चार गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. गुलदार शिकार की तलाश में गलियों में घूम रहे हैं. गुलदार की दस्तक से इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं.

pithoragarh leopard-
सीसीटीवी में कैद हुए गुलदार

By

Published : Aug 17, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 4:49 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से सटे बजेटी इलाके में बीती रात दो अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में कुल चार गुलदार कैद हुए हैं. रात के करीब तीन बजे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक साथ तीन गुलदार कैद हुए है.

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो गुलदार मकान के बाहर रास्ते से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं तीसरा गुलदार मकान के बरामदे से रेलिंग पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद वो खेतों की ओर चला जाता है.

शिकार की तलाश में इस जगह घूम रहे चार गुलदार

पढ़ें- हरिद्वार के रिहायशी इलाके में दिखा गुलदार, दहशत में लोग

वहीं दूसरे सीसीटीवी कैमरे में एक गुलदार मकान के बरामदे में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है. रिहायशी इलाके में भारी संख्या में गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है.

वहीं बीती रात गुलदार ने बजेटी गांव में एक पालतू कुत्ते को भी अपना निवाला बनाया था. सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने के लिए गुलदार झुंड बनाकर रिहायशी इलाकों में घूम रहे हैं, जिससे इंसानी जिंदगियों पर खतरा बना हुआ है.

पढ़ें-CCTV में कैद हुआ गुलदार, मकान की दूसरी मंजिल पर कुत्ते का किया शिकार

स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है. साथ ही गुलदार को शीघ्र पकड़ने की गुहार लगाई है, ताकि क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न हो. बता दें कि बीते साल आदमखोर गुलदार ने बजेटी इलाके में तीन लोगों को अपना निवाला बनाया था. लंबे समय तक इस इलाके में गुलदार का आतंक रहा. वहीं इस बार भी हालात मुश्किल होते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details