उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Munsyari Murder मामले में दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार, होली के दिन शराब पीकर युवक को पीटा था

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आरोपियों ने होली के दिन एक युवक को पीटकर घायल कर दिया था. पिटाई से घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई थी.

Etv Bharat
मुनस्यारी हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 16, 2023, 2:18 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद के मुनस्यारी में होली के दिन एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मामूली बात पर आरोपियों ने होली के दिन युवक को डंडों से पीटा था. जिसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गई थी. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई थी.

प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी संजीव कुमार ने बताया 8 मार्च को होली के दिन राजेंद्र उर्फ राजू लसपाल को मामूली बात पर 4 लोगों ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल राजेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले में राजेंद्र के भाई चंद्रशेखर लसपाल निवासी समरौली ने थाना मुनस्यारी में मुकदमा दर्ज कराया. पूरे मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने हत्यारोपी केदार सिंह मर्तोलिया, नारायण सिंह मार्तोलिया को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी नाबालिग हैं.
पढें-Medical Education Department का भगवान मालिक, 10 साल में पूरा नहीं हुआ 14 करोड़ का प्रोजेक्ट

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ बाल संरक्षण अधिनियम के नियमानुसार कार्रवाई की गई. पूछताछ में पता चला कि होली के दिन शराब पीने के बाद मामूली बात पर लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद चारों ने मिलकर राजेंद्र को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया. गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पूरे मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details