उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस ने आलाकमान को भेजा प्रस्ताव - Harish Rawat may contest from Didihat seat

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. डीडीहाट विधानसभा सीट से सभी कांग्रेस दावेदारों ने हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है.

Harish Rawat may contest from Didihat seat
डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत

By

Published : Jan 11, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 5:08 PM IST

पिथौरागढ़: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पिथौरागढ़ में डीडीहाट के कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में इस बात को लेकर फैसला लिया गया. डीडीहाट विधानसभा सीट से सभी कांग्रेस दावेदारों ने हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पिछले 25 साल से डीडीहाट सीट से कांग्रेस जीत नहीं हासिल कर सकी है. ऐसे में अगर हरीश रावत डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के साथ ही डीडीहाट की जनता को भी फायदा होगा. कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव जीता कर विधानसभा भेजने का ऐलान किया.

डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत.

वहीं, डीडीहाट सीट से 2017 विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता प्रदीप पाल का कहना है कि वे पिछले 5 सालों से लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस की जो जमीन तैयार की है, उस पर अगर पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित तौर पर सीट कांग्रेस के पाले में आएगी. बता दें कि डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल पांच बार से लगातार जीतते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:देहरादून में खनन और ओवरलोडिंग का खेल जारी, पुलिस और प्रशासन बेपरवाह!

सूत्रों की मानें तो हरीश रावत ने खुद ही अपने नेताओं के जरिए डीडीहाट सीट से यह प्रस्ताव तैयार करवाया है, ताकि पार्टी के भीतर उनके चुनाव लड़ने पर कोई भी गुटबाजी ना हो. क्योंकि हरीश रावत को लगता है कि अगर चुनाव के बाद विधायकों में से ही नेता चुनने की बात आती है तो कहीं इस दौड़ में वे पिछड़ न जाएं. ऐसे में अगर हरीश रावत डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोकते हैं तो मुकाबला रोचक तो होगा ही, साथ ही यह सीट सूबे की सबसे हॉट सीट भी बन जाएगी.

Last Updated : Jan 11, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details