उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने स्कूल फीस और बिल माफ करने की मांग की

बेरीनाग में लॉकडाउन के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने स्कूल फीस, बिजली व पानी का बिल सरकार से माफ करने की मांग की है.

berinag
रेखा भंडारी

By

Published : May 14, 2020, 9:28 PM IST

बेरीनाग: पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने कहा है कि लॉकडाउन के बीच पिछले दो महीने से मध्यम वर्ग के परिवारों की आर्थिक हालात खराब हो गई है. जिससे अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, सरकार से स्कूल फीस, बिजली व पानी का बिल माफ करने मांग की है.

राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने कहा कि कोविड 19 के कारण लॉकडाउन के बीच आज हर वर्ग आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. ऐसे कई परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को पब्लिक स्कूल में पड़ने वाले बच्चों की लॉकडाउन अवधि में पूरी फीस माफ करनी चाहिए.

अधिकांश अभिभावक मध्यम वर्ग परिवार से हैं जो किसी तरह से बच्चों को पब्लिक स्कूल में अच्छी शिक्षा के लिए पढ़ा रहे हैं. साथ ही स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का वेतन भी भी दिया जाए.

पढे़ं:कोरोना कालः महामारी की बारीकियों को समझने के लिए दून मेडिकल कॉलेज में होगा मंथन

लॉकडाउन अवधि में सरकार से बिजली व पानी का बिल भी माफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लोगों की आर्थिक हालत खराब हो गई है. सरकार को पहाड़ी जिलों में लोगों की मदद करनी चाहिए. इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर स्कूलों में बच्चों की फीस, बिजली और पानी के बिलों को माफ करने के मांग की जाएगी. साथ ही सरकार से पहाड़ी जिलों को विशेष पैकज देने की मांग भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details