उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंदा महरा ने वन क्षेत्राधिकारी का पद भार संभाला, कहा- वनों को आग से बचाना पहली प्राथमिकता

बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने वन प्रभाग बेरीनाग में पद ग्रहण कर लिया. यह पद बीते 6 महीनों से रिक्त चल रहा था.

etv bharat
वनों को आग से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता

By

Published : May 14, 2020, 5:53 PM IST

Updated : May 14, 2020, 9:12 PM IST

बेरीनाग: वन प्रभाग बेरीनाग में वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद वन क्षेत्राधिकारी ने सभी कर्मचारियों से आगामी 15 जून तक चलने वाले फायर सीजन तक सतर्क रहने के आदेश दिए.

बता दें कि बेरीनाग में बीते 6 महीने से वन रेंजर का पद खाली चल रहा था. बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी चंदा महरा ने पद भार ग्रहण किया. अब स्थाई रेंजर के कार्यभार संभालने के बाद वन विभाग के कार्यो में भी तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें:सरकार से मदद की अपील, प्रवासियों की घर पहुंचाने की गुहार

वहीं, दूसरी तरफ वन क्षेत्राधिकारी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने लोगों से गुलदार के आंतक से बचने के लिए घरों के पास झाड़ियों को न उगने दें और सुबह शाम के समय बच्चों को घर के बाहर न छोड़ें साथ ही घरों के बाहर की लाइट बंद न करें.

Last Updated : May 14, 2020, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details