बेरीनागःतहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित देवीनगर में स्थित लीसा डिपो में बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां बागेश्वर जिले के सीमा से सटे जंगल में लगी आग लीसा डिपो की चारदीवारी तक पहुंच गई. घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान वनकर्मी भी आग के चपेट में आने से बाल-बाल बचे.
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले की सीमा से सटे जंगल में आग लगी हुई थी. देखते ही देखते ही आग की लपटें देवीनगर स्थित लीसा डिपो के पास पहुंच गई. जिसके बाद वनक्षेत्राधिकारी चंदा महरा के नेतृत्व में वनकर्मी मौके पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि वनकर्मी भी चपेट में आने से बचे. वहीं, वनकर्मियों ने डीपो के चारों और से पिरूल की सफाई की, फिर आग को बमुश्किल बुझाया.