उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लीसा डिपो तक पहुंची आग, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू - बेरीनाग में जंगल की आग

बागेश्वर के जंगलों में लगी आग बेरीनाग के देवीनगर स्थित लीसा डिपो के चारदीवारी तक पहुंची. जिस पर वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

berinag fire
बेरीनाग आग

By

Published : Nov 1, 2020, 7:35 AM IST

बेरीनागःतहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित देवीनगर में स्थित लीसा डिपो में बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां बागेश्वर जिले के सीमा से सटे जंगल में लगी आग लीसा डिपो की चारदीवारी तक पहुंच गई. घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान वनकर्मी भी आग के चपेट में आने से बाल-बाल बचे.

जानकारी के मुताबिक बागेश्वर जिले की सीमा से सटे जंगल में आग लगी हुई थी. देखते ही देखते ही आग की लपटें देवीनगर स्थित लीसा डिपो के पास पहुंच गई. जिसके बाद वनक्षेत्राधिकारी चंदा महरा के नेतृत्व में वनकर्मी मौके पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि वनकर्मी भी चपेट में आने से बचे. वहीं, वनकर्मियों ने डीपो के चारों और से पिरूल की सफाई की, फिर आग को बमुश्किल बुझाया.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: विकराल हो रही वनाग्नि, हालात हो रहे बेकाबू

बता दें कि लीसा डिपो से सटा जंगल बागेश्वर वन क्षेत्र में आता है. समय से सूचना मिलने के कारण बड़ी घटना होने से टल गई. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जंगल में आग लगा दी थी. वहीं, बागेश्वर क्षेत्र के कई जंगलों में दिनभर आग लगने के कारण पूरा क्षेत्र धुएं से पटा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details