उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीड़ित महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए वन विभाग की पहल, नर्सरी के लिए दिया अनुदान - Mahila Kisan Paudhaalaya Yojana

पिथौरागढ़ वन विभाग ने महिला किसान पौधालय योजना के तहत अपराधों से पीड़ित महिलाओं को नर्सरी तैयार कर 3 समूह बनाकर साढ़े 6 लाख की धनराशि अनुदान दिया गया है.

Forest Department
वन विभाग ने की पहल

By

Published : Sep 22, 2021, 6:21 PM IST

पिथौरागढ़: दुष्कर्म, एसिड अटैक और अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं के उत्थान के लिए वन विभाग ने अनूठी पहल की है. राज्य सरकार की महिला किसान पौधालय योजना के तहत पहले चरण में तीन समूह बनाकर 6 लाख 50 हजार की धनराशि अनुदान दी गई है. इस धनराशि से पीड़ित महिलाएं अपनी नाप भूमि पर या सहयोगी के साथ मिलकर नर्सरी तैयार कर सकेंगी.

नर्सरी लगाने में वन विभाग द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण और सहयोग दिया जाएगा. पीड़ित महिलाओं ने इस पहल के लिए वन विभाग का आभार जताया है. पिथौरागढ़ जिले में 22 महिलाएं ऐसी हैं, जो दुष्कर्म, एसिड अटैक और अन्य प्रकार की यातनाओं से पीड़ित हैं और विषम परिस्थितियों में जीवन यापन कर रही हैं. ऐसी पीड़ित महिलाओं के दीर्घकालीन आर्थिक उत्थान के लिए पिथौरागढ़ वन प्रभाग ने नई पहल शुरू की है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड हाई कोर्ट में शिक्षकों की नियुक्ति मामले की सुनवाई, 20 अक्टूबर तक विज्ञप्ति जारी करने के आदेश

राज्य सरकार की महिला किसान पौधालय योजना के तहत पीड़ित महिलाओं को नर्सरी तैयार कर 3 समूह बनाकर साढ़े 6 लाख की धनराशि अनुदान दी गई है. जिससे महिलाएं अपनी भूमि पर इमारती, चारा, फलदार, ईंधन, औषधि और शोभादार पौधे लगाएंगी. पौधालय और नर्सरी तैयार करने के लिए महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. वन विभाग द्वारा पौधे की खरीद की जाएगी और इसकी बिक्री से महिलाओं को सीधा लाभ मिल सकेगा.

पिथौरागढ़ के डीएफओ डॉ. विनय भार्गव ने कहा राज्य सरकार की महिला किसान पौधालय योजना के तहत पीड़ित महिलाओं को नर्सरी तैयार करने के लिए अनुदान दिया गया है. यह प्रदेश में पहला प्रयास है. वन विभाग भविष्य में जिले की सभी 6 रेंजों में इस योजना का विस्तार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details